What is Computer Hardware? | Computer Fundamentals Part-1
What is Computer Hardware? | Computer Fundamentals Part-1: Computer में हम जिन भी वस्तुओं को छु सकते हैं और उन्हें देख सकते हैं Hardware कहलाता है |
दुसरे शब्दों में वे सारे Component जो आपस में मिलकर या जिन्हें जोड़कर एक computer को आकर दिया जाता है, हार्डवेयर कहलाता है |
Hardware को मुख्यतः तीन भागो में बांटा गया है :
(i) Input Unit
(ii) System Unit
(iii) Output Unit
Input Unit
इन्हें Input Device भी कहा जाता है ये वे device होती हैं जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को computer तक पहुँचाने का कार्य करते हैं | ये निम्न प्रकार की होती हैं :-(i) Key-Board :
Key-Board computer का सबसे मुख्य इनपुट device होता है | Key-Board में सारे word टाइपराइटर की तरह क्रम में होते हैं इसके द्वारा हम computer में Text टाइप करने का कार्य करते हैं |(ii) Mouse :
माउस computer में प्रयुक्त होने वाला दूसरा प्रमुख Input device है | यह एक प्रकार का पोइंटिंग device है |इसका use computer में कर्सर को Manage करने के लिए किया जाता है |
(iii) Trackball :
यह भी एक प्रकार का पोइंटिंग device है | यह भी माउस की तरह ही कार्य करता है जिससे आप किसी भी Item को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित कर सकते हैं इस क्रिया को Drag n Drop कहते हैं |(iv) Scanner :
यह भी एक प्रकार का Input Device है | इसका use किसी भी text या image की Hardcopy को Softcopy में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है |(v) Bar Code Reader :
Bar code अनेक सामानांतर सीधी खड़ी रेखाओं का समूह होता है, जिसे Bar Code Reader द्वारा स्कैन करके डिजिटल रूप में computer में भेजा जाता है |(vi) Optical Mark Reader :
आपने बैंक या बी.एड. की परीक्षा में O.M.R. शीट का प्रयोग तो जरुर किया होगा | इसमें कुछ circle होते हैं जिन्हें हम पेंसिल या पेन से भरते हैं | अतः इस शीत को चेक करने के लिए Optical Mark Reader का use किया जाता है |(vii) Magenatic Ink Character Reader :
इसका use बैंक में सबसे ज्यादा किया जाता है | बैंकों में स्लिप, cheque आदि पर एक विशेष प्रकार की इंक से कुछ फॉण्ट लिखे होते हैं जिसे Magenatic Ink Character Reader द्वारा computer में इनपुट किया जाता है |(viii) Light Pen :
यह एक इनपुट device है जिसका use सिस्टम पर direct कुछ भी लिखने या चित्र बनाने में किया जाता है |(ix) Touch Screen :
यह एक इनपुट device है जब हम स्क्रीन को touch करते हैं तो यह पता लगा लेता है की इसे कहा touch किया गया है | इसका use बैंक के ATM तथा आज कल इसका use Mobile आदि में हो रहा है |
What is Computer Hardware? | Computer Fundamentals Part-1
Reviewed by online earning tips
on
June 15, 2019
Rating:
No comments: