Google adsence

banner image
banner image

Types Of Computer | History Of Computer

Types Of Computer | History Of Computer


Types Of Computer | History Of Computer: नमस्कार दोस्तों ! पिछले पोस्ट में मैंने आपको Computer की generation के बारे में बताया कि वे कितनी प्रकार की होती हैं और किस generation की शुरुआत कब हुई थी | आज मै आपको बताऊंगा की computer कितने प्रकार के होते हैं :-

Application के आधार पर computer के प्रकार:

(i) Analog Computer
(ii) Digital Computer
(iii) Hybrid Computer

(i) Analog Computer

      ये वह computer होते हैं जो Physical Measurement  के लिए use किये जाते हैं, Analog Computer का use मुख्यतः Science और Engineering के क्षेत्र में किया जाता है क्योकि इन क्षेत्रो में
Physical Measurement की जरुरत पड़ती हैं |

(ii)Digital Computer

      यह computer अंकों की गणना करने का कार्य करते हैं ज्यादातर computer Digital Computer होते हैं |

(iii)Hybrid Computer

       वे computer जो Analog और Digital Computer दोनों का कार्य करते हैं Hybrid Computer का कहलाते हैं | जैसे - पेट्रोल पम्प आदि पर पेट्रोल को नापना और उसके मूल्य की गणना करना |

उद्देश्य के आधार पर Computer

(i) General Purpose Computer

      वे computer जो सामान्य कार्यो के लिए use किये जाते हैं General Purpose Computer कहलाते हैं |

(ii) Special Purpose Computer

     वे computer जो विशेष कार्यो के लिए use किये जाते हैं, Special Purpose Computer कहलाते हैं | जैसे - मौसम विज्ञान, अन्तरिक्ष आदि में |

आकार एवं कार्य के आधार पर Computer

(i)Microcomputer

     ये computer आकर में नार्मल होते हैं | इन computer का विकास 1970 के दशक में हुआ था | इन Computer को Personal Computer भी कहा जाता है | ये निम्न प्रकार के होते हैं -

(a) Desktop Computer
(b) Laptop Computer
(c) Palmtop Computer
(d) Notebook Computer
(e) Tablet Computer

(ii)Workstation Computer

      इनका प्रयोग छोटे व्यपार में Server के रूप में किया जाता है | इनकी कार्य करने की क्षमता Microcomputer से अधिक होती है |

(iii)Mini Computer

     ये Computer साइज़ में छोटे होते हैं इनका use सर्वर computer में client की तरह किया जाता है |

(iv)Mainframe Computer

     इस computer का use बड़ी-बड़ी कम्पनियो में server के रूप में किया जाता है तथा Mini computer इसमें client के रूप मे किया जाता है | जैसे- I.C.L. 39 इत्यादि |

(v)Super Computer

     यह दुनिया के सबसे तेज़ और बड़े computer होते हैं | भारत का सबसे पहला Super Computer परम है |

      यह जानकारी थी computer के प्रकार से सम्बंधित अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो या कोई भी सवाल हो तो आप नीचे comment में पूछ सकते हैं | धन्यवाद ! 
Types Of Computer | History Of Computer Types Of Computer | History Of Computer Reviewed by online earning tips on June 09, 2019 Rating: 5

No comments:

banner image
banner image
Powered by Blogger.