Google adsence

banner image
banner image

Generation Of Computers | Computer History

Generation Of Computers | Computer History


Generation Of Computers | Computer History: पिछले पोस्ट में मैंने आपको computer के बारे में बताया की computer क्या है? और उसके इतिहास के बारे में भी थोडा बहुत बताया लेकिन दोस्तों computer का इतिहास भी कोई छोटी बात नहीं है | मैंने आपको computer के इतिहास के सिर्फ कुछ मुख्य विकास क्रम को ही बताया है कोशिश करूँगा आपको उसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी दे सकूँ | तो दोस्तों आज मै आपको computer की Generation के बारे में बताऊंगा|

     Computer की generation भी computer के विकास के क्रम को बताता है लेकिन ये केवल Technology based है ये केवल ये बताता है कि  किस समय में computer के विकास में किस Technology का इस्तेमाल किया गया था | Computer को मुख्य पाँच generation में बाटां गया है :-

1.First Generation (1945-1955) :- इस generation के computer का विकास 1945 में हुआ था | इस generation के computer में Vaccum Tubes Technology का इस्तेमाल किया गया था तथा इसमें मशीन भाषा का प्रयोग किया गया था |

2.Second Generation(1956-1964):- Second generation के computer का विकास 1956 में हुआ था, इसgeneration के computer में Transistor का use किया जाने लगा जिसका विकास William Shockley ने 1947 में किया था | इस generation के computer में  इसमें Assembly Language का use किया गया था और मेमोरी को save करने के लिए Magenatic Tape का use किया गया था |

3.Third Generation(1964-1975):- इस generation का विकास हुआ था 1964 में, इस generation के computer में I.C.(Integrated Circuit) का use किया जाने लगा था | I.C. का विकास 1958 में Jack Kibley ने किया था | इस generation के computer में I.C. की S.S.I.(Small Scale Integration) Technology का use किया गया  था |

4.Fourth Generation(1975-1989):- इस generation का विकास 1975 में हुआ था | इस generation के computer में I.C. की V.L.S.I.(Very Large Scale Integration) Technology का use किया गया  था |

5.Fifth Generation(1989-still available):- इस generation का विकास 1989 में हुआ था | इस generation के computer में I.C. की U.L.S.I.(Ultra Large Scale Integration) Technology का use किया गया  था |

     तो दोस्तों ये थी जानकारी computer की generation के बारे में अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो या आपका को भी सवाल हो तो कृपया Comment करके बताये| धन्यबाद !
Generation Of Computers | Computer History Generation Of Computers | Computer History Reviewed by online earning tips on June 08, 2019 Rating: 5

No comments:

banner image
banner image
Powered by Blogger.