SEO setting for Blogger - How to rank your site in Google? Part-1
SEO setting for Blogger - How to rank your site in Google?: नमस्कार दोस्तों ! पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया की कैसे आप ब्लॉगर ओर वर्डप्रेस की मदद से अपन खुद का ब्लॉग बना सकते हैं | लेकिन दोस्तों केवल ब्लॉग बन लेने मात्र से आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू नहीं होगा, इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे अच्छे Post डालने होंगे और माना आपने एक अच्छा पोस्ट लिख भी लिया फिर भी आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा traffic नहीं ला पाएंगे | अपने ब्लॉग पर traffic लाने के लिए आपको अपने पेज का SEO करना पड़ेगा | ये एक प्रक्रिया है जिससे आपकी पोस्ट गूगल में रैंक करेगी जिससे आपके ब्लॉग पर अनलिमिटेड traffic आएगा | अपने ब्लॉग की SEO सेटिंग कैसे करने ही आज मै आपको बताऊंगा तो सभी steps को ध्यान से follow करे |
तो सबसे पहले हम अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जायेंगे, ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाने के बाद हम Settings पर click करेंगे | पहले हम Basic पर जायेंगे जहाँ से अपने ब्लॉग का Description डालेंगे| Description में हम लिखेंगे की आपने ये ब्लॉग किस जानकारी या purpose के लिए बनाया है |
इतना करने नीचे आपको HTTP redirect का option मिलेगा उसे आप yes कर देंगे|
इसके बाद हम Search Prefrences में जायेंगे |
इसमें हम Meta Tags में Description डालेंगे |
और custom robot header tags में edit पर click करेंगे उसमे आपको जो option select करने हैं वो नीचे दिए गए हैं
और फिर इसे save changes पर click कर देंगे |
तो दोस्तों पहले आप अपने ब्लॉग में ये settings करेंगे बाकी के steps मै आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमे comment करके जरुर बताये| धन्यवाद !
SEO setting for Blogger - How to rank your site in Google? Part-1
Reviewed by online earning tips
on
June 01, 2019
Rating:
No comments: